November 17, 2024

देश की अमूल्य धरोहर हैं महाराणा प्रताप की शौर्य गाथाएं: मनोज पठानिया

0

*सोशल डिस्टेंसिंग व सादे समारोह के साथ मनाई गई महाराणा प्रताप की 480 वी जयंती

नूरपुर / 25 मई / पंकज

श्री राजपूत सभा नूरपुर द्वारा हल्दीघाटी के इतिहासिक एवं स्वर्णिम युद्ध में मुगल शासक की विशाल सेना को पराजित करने वाले राष्ट्र नायक व क्षत्रिय कुल के गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 480 वीं जयंती आज महाराणा प्रताप भवन विन्द्रावन में मनाई गई। इस मौके पर सोशल डिसटेनसिंग की पालना करते हुए एक सादे समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभा के चेयरमैन मनोज पठानिया बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के प्रधान गुरचरण सिंह पठानिया ने की। सभी ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि मनोज पठानिया ने कहा कि महाराणा प्रताप की शौर्य गाथाएं देश की अमूल्य धरोहर हैं और भावी पीढ़ी इनसे देश पर मर मिटने की प्रेरणा लेती रहेंगी। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की आदर्श नीतियों ने कभी भी राष्ट्र विरोधी ताकतों के समक्ष झुकना नहीं सिखाया। उन्होंने  देश व धर्म की रक्षा करते हुए अपना बलिदान देकर एक स्वर्णिम भारत की नींव रख राष्ट्र को यह संदेश दिया कि एक योद्धा के लिये देशहित सर्वोपरि होता है। उन्होंने कहा कि हम सब को महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस मौके पर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रशपाल पठानिया, युवा विंग के प्रधान दिग्विजय चिव, जोगिंदर पठानिया, राजिंदर संवियाल, हरनाम सिंह, ओमप्रकाश, भूरी सिंह, प्रीतम मन्हास, पिंटू प्रधान, अशोक ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *