January 10, 2025

सेंसोवल से पोलियां बीत तक बनने जा रही 10 करोड़ की लागत से सड़क का शुभारंभ

0

हरोली, 01 जुलाई :

हरोली विधानसभा में सड़क क्रांति में न्याय अध्याय जोड़ते हुए सेंसोवल से पोलियां बीत तक बनने जा रही 10 करोड़ की लागत से सड़क का शुभारंभ सोमवार को पोलियां में स्थानीय जनता द्वारा लड्डू बांटकर किया गया। इस अवसर पर दर्जनों कार्यकर्ताओ सहित स्थानीय महिलाओं ने सड़क के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि जयराम सरकार ने हरोली को खुले दिल से धन दिया है। जिसके पीछे प्रो. राम कुमार की मेहनत है जो हरोली विधानसभा के विकास के लिए दिन रात प्रयासरत है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पोलियां से लालुवाल तक सड़क पिछले लंबे अरसे से बेहद दयनीय स्थिति में थी परंतु किसी ने कोई सुध बुध तक न ली। परन्तु जैसे ही जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तो हरोली में ईमानदार और एक समान विकास की शुरूआत का युग आरम्भ हुआ है। उन्होंने कहा कि अब हरोली में सभी सड़के डबल हो रही है तथा कोई भी सड़क टूटी नही रहेगी। जिसके लिए 100 करोड़ से ज्यादा का धन प्रो. राम कुमार हरोली की सड़कों के लिए एक साल में ही जयराम सरकार से लाए है तथा आगे भी विकास का यह रथ इससे भी ज्यादा रफ्तार से चलता रहेगा और जयराम सरकार की विकास की गाथा पूरे प्रदेश सहित हरोली की गली-गली तक लिखी जाएगी। स्थानीय जनता ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, एचपीएसाईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार का आभार प्रकट करते हुए धन्यावाद किया। इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेश पाठक, पोलियां की प्रधान राज ठाकुर, हरोली भाजपा महामंत्री अर्जुन सिंह, कांगड़ा बैंक के निदेशक कुलविन्द्र सिंह राणा, कमल सैनी, गुरविन्द्र खेपड, कृष्ण गोपाल, सतनाम शिंदा, पवन फौजी, संजू गोंदपुर, अमन ठाकुर, रजत राणा, पम्पी, मोनू कुमार हैप्पी राणा, टीटू सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *