November 18, 2024

कोटला खुर्द कंटनेमेंट जोन में घर द्वार पर होगी राशन की डिलीवरी

0

ऊना / 23 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उपमंडल ऊना की ग्राम पंचायत कोटला खुर्द के वार्ड नंबर 4 में कोरोना पॉजिटिव मामला आने से कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए वार्ड नंबर 4 को कंटेनमेंट जोन जबकि वार्ड नंबर 3 व 5 को बफर जोन घोषित किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला दंडाधिकारी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोटला खर्दु के इन वार्डों में सभी प्रकार की गतिविधियां आगामी आदेशों तक पूर्णत: प्रतिबंधित कर दी गई है। ऐसे में इस क्षेत्र के निवासियों को घरों से बाहर निकलना वर्जित है तथा उन्हें उनके घर-द्वार पर ही राशन सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। 

डीसी संदीप कुमार ने बताया कि इन वार्डों में सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व सेनिटाइजेशन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए बीडीओ ऊना यशपाल सिंह को नोडल अधिकारी तथा सचिव एपीएमसी ऊना सर्वजीत सिंह डोगरा की बतौर सेक्टर अधिकारी सहित खाद्य निरीक्षक ऊना दीपक शर्मा का नियुक्त किया गया है।

रमण शर्मा व गुंजीत चीमा नोडल अधिकारी नियुक्त ; डीसी ने कहा कि कालका रेलवे स्टेशन से अन्य राज्यों को भेजे जाने वाले प्रवासी मजदूरों को ऊना से बसों के माध्यम से कालका भेजा जाएगा। इसके लिए जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा तथा एचएएस प्रोबेशनर गुंजीत सिंह चीमा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। दोनों अधिकारी ऊना में रह रहे प्रवासी मजदूरों को कालका तक बसों से माध्यम से पहुंचाने का कार्य देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *