January 10, 2025

मुच्छाली ग्राम पंचायत में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र का शिलान्यास करते हुए कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कंवर व उपस्थित अन्य।

0

हिमाचल प्रदेश बनेगा पहला गरीबी मुक्त राज्य: वीरेंद्र कंवर

-ग्रामीण विकास मंत्री ने मुच्छाली पंचायत में किया कचरा प्रबंधन संयंत्र का शिलान्यास

ऊना01 जुलाई :

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि बच्चों को स्वच्छ भारत का ब्रांड अंबेसडर बनना चाहिए। उन्हें स्वंय भी स्वच्छता को अपनाना चाहिए और दूसरे लोगों को भी जागरूक बनाना चाहिए। उन्होंने यह बात मुच्छाली ग्राम पंचायत में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र के शिलान्यास के दौरान सोमवार को कही। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में स्वच्छता को एक अभियान बनाया है। उन्होंने कहा कि बहुत सी बीमारियां गंदगी व प्रदूषण की वजह से फैल रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए कचरे का सही प्रबंधन अति आवश्यक है। आज कचरे का निपटारा बहुत बड़ी चुनौती है और कूड़ा का सही निपटारा होने की वजह से नदी नाले प्रदूषित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राचीन भारत में नदियों को मां का दर्जा दिया जाता था और इसीलिए नदियों की पूजा होती थी। लेकिन आज हम नदी-नालों को दूषित कर रहे हैं। प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा नदी की सफाई के लिए नमामि गंगे योजना चलाई है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने सभी लोगों से नदी नालों को स्वच्छ रखने के लिए अपना योगदान देने की अपील की।

11 पंचायतों के 6448 परिवारों को होगा लाभ

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि लगभग 50 लाख रूपए की लागत से मुच्छाली ग्राम पंचायत में ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र का निर्माण होने के बाद बंगाणा विकास खंड की 11 पंचायतों को लाभ होगा, जिनमें लठियाणी, तनोह, मलांगड़, धुंदला, डोहगी, मुच्छाली, धनेट, थाना कलां, मोमनियार, हटली केसरू तथा जसाणा के 6448 परिवारों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि संयंत्र में 6.5 क्विंटल बायो डिग्रेडेबल वेस्ट तथा 1.35 नॉन बायो डिग्रेडेबल वेस्ट का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संयंत्र में जहां प्लास्टिक की रिसाइकलिंग हो पाएगी वहीं कचरे से खाद भी तैयार की जाएगी, जिससे आमदनी भी होगी।

गरीबी मुक्त पहला प्रदेश होगा हिमाचल

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जल्द ही देश में गरीबी मुक्त बनने वाला पहला राज्य होगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा में अपने कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है, जिसे धरातल पर उतारना जन प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक लाख परिवारों को सुविधा संपन्न बना कर एक वर्ष के अंदर बीपीएल सूची से बाहर करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। जल्द ही मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना शुरू की जाएगी जिसके अंतर्गत गांव में ही काम का प्रशिक्षण मिलेगा और अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार आर्थिक मदद भी प्रदान करेगी। इससे पहले ग्राम पंचायत मुच्छाली की प्रधान अनीता शर्मा ने मुख्यतिथि का स्वागत किया और उप प्रधान मनोज शर्मा ने धन्यवाद किया।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर बीडीसी बंगाणा की अध्यक्षा मीना चौधरी, कुटलैहड़ भाजपा मंडल महामंत्री मास्टर तरसेम, हिमफैड डायरेक्टर चरणजीत शर्मा, मदन राणा, विजय शर्मा, जिला भाजपा सचिव सतीश धीमान, सरेंद्र हटली सहित एसडीएम बंगाणा संजीव कुमार शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी रमन शर्मा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए राजेंद्र गौतम, बीडीओ सोनू गोयल, उप निदेशक बागवानी विभाग अशोक धीमान व बॉलीबाल खिलाड़ी जागीर सिंह रंधावा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *