केंद्रीय जल शक्ति मंत्री रतनलाल कटारिया ने डीसी ऊना से ली फीडबैक
ऊना / 21 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री तथा केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश के लिए नोडल मंत्री रतनलाल कटारिया ने आज उपायुक्त ऊना संदीप कुमार से कोरोना पर जिला की स्थिति के बारे में फोन पर फीडबैक ली।
डीसी ने कटारिया को बताया कि जिला ऊना के लोग सरकार व प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन किया जा रहा है और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री रतनलाल कटारिया को बताया कि काफी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्यों को लौटना चाहते हैं, लेकिन बाहरी राज्यों के लिए ट्रेन अभी नहीं चल पाई है। ऐसे बहुत से प्रवासी मजदूरों ने जिला प्रशासन की ओर से रिलीफ कैंप में ठहराया गया है और उनके लिए खाने-पीने का प्रबंध भी किया गया है।