February 24, 2025

मंडी जिला में तीन गुणा तक बढ़ाई गई सैंपल टैस्ट की संख्या

0

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर

*ताकि कोरोना का कोई भी मामला छिपा न रह सके

मंडी / 15 मई / एन एस बी न्यूज़

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में रैंडम सैंपल लेने की प्रक्रिया को और तेज किया गया है। टैस्ट की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। पहले जिला में जहां रोज के 30 सैंपल जांचे आ रहे थे, उसे अब तीन गुणा के करीब बढ़ाया गया है। बीते रोज भी 84 सैंपल लिए गए थे, जांच में वे सभी नेगेटिव आए हैं।

उन्होंने कहा कि अभी तक जिला में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगांे के 778 सैंपल जांचे गए हैं। इनमें से केवल 2 ही पॉजिटिव पाए गए थे। संक्रमित व्यक्त्यिों के प्राथमिक संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी जांच में नेगेटिव आए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि इसके अलावा जिला में फ्रंट लाईन कोरोना योद्धाओं के भी रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं। गत दिन सलापड़ सीमा पर तैनात 48 कर्मचारियों-अधिकारियों के सैंपल लिए गए थे, वे सभी नेगेटिव आए हैं। इनमें पुलिस,प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग के वे सभी कर्मी शामिल हैं जो वहां तैनात थे।आगे भी फ्रंट लाईन कोरोना योद्धाओं के रैंडम सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *