कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वाले व्यक्तियों की ओर से सुचारु प्रबंधों की प्रशंसा *डिस्चार्ज किए व्यक्तियों को एकांतवास के नियम अपनाने की अपील की
होशियारपुर / 15 मई / एन एस बी न्यूज़
सिविल अस्पताल होशियारपुर व सिविल अस्पताल दसूहा से डिस्चार्ज किए गए 78 व्यक्तियों ने जिला प्रशासन की ओर से किए गए सुचारु प्रबंधों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से उनकी बहुत ही अच्छे तरीके से देखभाल की गई है। उन्होंने व्यक्तियों में 71 श्री हजूर साहिब से आए श्रद्धालु थे व इन श्रद्धालुओं ने जहां नि:शुल्क बसों के माध्यम से जिले में वापिस लाने पर पंजाब सरकार की प्रशंसा की, वहीं अस्पतालों में अच्छे खाने व रोजाना की जा रही साफ सफाई पर भी जिला प्रशासन का धन्यवाद प्रकट किया।
सिविल अस्पताल होशियारपुर से उक्त ठीक हुए व्यक्तियों को रवाना करने के दौरान एस.एम.ओ. डा. जसविंदर सिंह ने डिस्चार्ज सर्टिफिकेट भी सौंपे। इस मौके पर चीफ फार्मासिस्ट डा. शिप्रा, श्री जतिंदर सिंह, मैडम नीलम, रुबी व अक्षय कुमार के अलावा अन्य भी उपस्थित थे। सिविल अस्पताल दसूहा से एस.एम.ओ. डा. दविंदर पुरी के नेतृत्व में तंदुरुस्त हुए व्यक्तियों को घरों के लिए रवाना किया गया।
उधर अब तक कोरोना संबंधी रिपोर्ट सांझी करते हुए सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि आज 23 नए सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1465 सैंपल लिए गए, जिनमें से 1227 नैगेटिव व 124 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि 21 सैंपल इनवैलिड पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 93 केस पाजीटिव सामने आए हैं। उन्होंने आज डिस्चार्ज किए व्यक्तियों को अपील करते हुए कहा कि वे घरों में एकांतवास के नियमों का पालन यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि एस.एम.ओ. होशियारपुर व एस.एम.ओ. दसूहा की ओर से आज डिस्चार्ज किए गए सभी व्यक्तियों को एकांतवास के नियमों के बारे में परिचित करवा दिया गया है।