संतोखगढ़ के व्यापार मंडल ने ऊपायुक्त संदीप कुमार का जताया आभार
ऊना / 8 मई / एन एस बी न्यूज़
नगर परिषद संतोखगढ़ के व्यापार मंडल ने ऊपायुक्त संदीप कुमार का आभार जताया है । व्यापार मंडल ने ऊपायुक्त ऊना के अपील की थी दुकाने खुलने समय मे बदलाव लाया जाए। इस व्यापार इस अपील को ध्यान रखने हुए ऊपायुक्त ऊना ने 8 बजे 1 बजे तक दुकाने खुलने के आदेश जारी किया। आज व्यापार मडंल ने संतोखगढ़ मेज बाजार के सभी दुकानदारों से आग्रह किया कोई भी दुकानदार 8 बजे से पहले दुकान न खोलें।
व्यापार मंडल ने मेज़ बाजार हर दुकानदार के पास जाकर आग्रह किया कि 8 बजे ही दुकान खोले। इस व्यापार मंडल के सदस्य प्रधान प्राण नाथ कौशल, उप प्रधान मुकेश पूरी,संजय जैतक मुख्य सचिव शाम लाल कौशल, कोषाध्यक्ष प्रदीप कौशल विक्का, मुख्य सलाहकार आशु पूरी, मूलराज कौशल, शिव कुमार, मनोहर लाल कौशल, विनोद पूरी, प्रतीक घेडिया, आदि सभी ने आग्रह किया