कुल्लू में शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक कफ्र्यू में ढील: डाॅ.ऋचा
कुल्लू / 27 मार्च / एन एस बी न्यूज़
जिला दण्डाधिकारी डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कुल्लू जिला में शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक कफ्र्यू में ढील दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार जिला में भी तीन घण्टे आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। जनहित में लिए गए इस निर्णय का सभी को पालन करना होगा।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने आम जनमानस से अपील की है कि इस दौरान आवश्यक खाद्य वस्तुओं की खरीद के लिए घर से केवल एक ही व्यक्ति निकले। हमें लाॅक डाउन की अक्षरशः पालना करनी है, तभी जानलेवा कोरोना के कहर को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि कफ्र्यू में ढील के दौरान वाहन चलाने की अनुमति विल्कुल भी नहीं होगी। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों को ही इसके लिए अनुमति प्रदान की गई है। लोग वाहन का उपयोग नहीं करेंगे। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि नित्य प्रति बाजार में निकलने से बचे और आवश्यक खाद्यान्न व सब्जियां इत्यादि एक बार ही सप्ताह भर के लिए खरीद लें।
जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि कफ्र्यू के दौरान कोई एक भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले। नियमों की अनदेखी करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।