2 .75 ग्राम चिट्टे सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
2 ,75 ग्राम चिट्टे सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
इंदौरा 2 सितम्बर (विकास). हिमाचल पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान तहत आज डमटाल पुलिस ने संगेड पुल के पास गश्त दौरान एक व्यक्ति से 2.75 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है । डी एस पी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि डमटाल पुलिस के हवलदार विजय कुमार ने संगेड पुल के पास अपनी पुलिस पार्टी के साथ नाका लगाया हुआ था तभी सूरजपुर की ओर से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था जैसे ही उसने सामने पुलिस पार्टी को गश्त करते हुए देखा तो वह अपने हाथ में पकड़ी कोई चीज नीचे फेंक कर मौके से भागने लगा पुलिस पार्टी ने उसे मौके पर ही दबोच लिया पुलिस पार्टी ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब में से2,75 ग्राम चिटा निकला पकड़े गये व्यक्ति की पहचान अमन वर्मा निवासी पठानकोट के रूप में हुई है पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज कर लिया है