जिला मंडी में बनेंगे 20 आदर्श गांव : ऋग्वेद ठाकुर
मंडी / 5 मार्च / एन एस बी न्यूज़
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत मंडी जिला में प्रथम चरण में 20 गांवों को आदर्श गांव के तौर पर विकसित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने वीरवार को उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में इस योजना के तहत गठित जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कियोजना के तहत चयनित गांवों का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट 31 मार्च, 2020 तक पीएमजीवाई पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि चयनित गांवों को विकास की दृष्टि से आदर्श बनाने के लिए लक्षित प्रयास किए जाएंगे।इन गांवों में पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़कें, आवास, विद्युत और स्वच्छ इंधन के साथ-साथ डिजीटलीकरण जैसी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जाएगा।
इसके अलावा इन गांवों में जीवन यापन और कौशल विकास को मिलाकर 10 मूलभूत आवश्यकताओं के अतिरिक्त 50 अन्य संकेतकों में शिक्षा, घरेलू शौचालय और स्वास्थ्य आदि में सुधार को लेकर भी काम किया जाएगा।
ये बनेंगे आदर्श गांव
इस योजना के तहत पहले चरण में मंडी जिला के पांच विकास खण्डों के 20 गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें विकास खण्ड बल्ह के बैहना, डडौर, दरबाथू, दयारगी, गोड़ा गागल, कुम्मी, नागचला और रहोआ गांव, विकास खण्ड सुन्दरनगर के भरजवाणू, छातर, धवाल, धारण्डा, कनैड, खतरवाड़, महादेव, निचली बैहली और साई गांव, विकास खण्ड गोहर का चच्योट, विकास खण्ड मंडी सदर का झीड़ी और विकास खण्ड करसोग का सनारली गांव शामिल हैं।
क्या है प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना एक ऐसी संकल्पना है जिसमें गांव में सभी निवासियों को आधारभूत सुविधाएं प्राप्त हों व उनकी न्यूनतम आवश्यकताएं पूर्ण हो सकें। ताकि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बुनियादी सुविधाओं का पूर्ण उपयोग करने का मौका मिल सके।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग, जिला कल्याण अधिकारी कुंदन हाजरी, सम्बन्धित पंचायत प्रधान व पंचायत सचिवों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।