November 18, 2024

पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने करयालग में पीड़ितों को दी आर्थिक सहायता

0

पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने करयालग में पीड़ितों को दी आर्थिक सहायता

पवन चंदेल /घुमारवीं

घुमारवीं उपमंडल के सेऊ पंचायत में 18 अगस्त को हुए भूस्खलन से हुई त्रासदी के चलते अपने घर व जमीन खो चुके 7 परिवारों के मुखिया को पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने 35700 अर्थात 5100 रू0 प्रत्येक परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की ।उपरोक्त जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष प्रकाश चंद ने बताया कि यह राशि पूर्व सैनिकों के सहयोग से इकट्ठी की गई है तथा पूर्व सैनिक कल्याण समिति समय-समय पर ऐसे पीड़ित परिवारों की मदद करती आ रही है । उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक कल्याण समिति पूर्व सैनिक विधवाओं व अन्य दबे कुचले लोगों की आवाज को बुलंद करती आ रही है ।
उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों का जीवन पूर्णतया खेती-बाड़ी व मजदूरी पर निर्भर था तथा इस भूस्खलन के चलते उनकी ना केवल मकान बल्कि जमीनें भी बर्बाद हो गई है । इसी सिलसिले में पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सदस्यों ने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी प्रस्ताव प्रेषित किया है तथा उनसे मांग की है कि पीड़ित परिवारों को 10 बिस्वा जमीन तत्काल मुहैया कराई जाए । इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इन परिवारों के लिए मकान भी उपलब्ध करवाए जाएं ताकि यह परिवार अति शीघ्र अपने घरों में जा सके । इस अवसर पर कैप्टन हंसराज, कैप्टन नरेंद्र, संजय कुमार , हरि सिंह , नानक चंद बलवीर सिंह, कुलवंत पटियाल , जीतराम मिन्हास ,ओंकार सिंह , लखीराम , महेंद्र सिंह , धनीराम, सूबेदार ज्ञानचंद, सुमित कुमार , सहित करीब दो दर्जन पूर्व सैनिक इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *