आबारा पशुओं के परेशान भाटियाँ के किसान ।.
आबारा पशुओं के परेशान भाटियाँ के किसान ।.
फतेहपुर 2 सितंबर/ रीता ठाकुर
उपमंडल फतेहपुर की भाटियाँ के गाँब भाटी मिन्हासां से किसान आबारा पशुओं से इतने परेशान हैं कि दिन -रात उन्ही को खदेड़ने में ब्यस्त रहते हैं ।किसानों ने बताया खड्ड किनारे की उपजाऊ भूमि पर जहां दिन में बंदरों के आतंक रहता है तो वहीं रात भर आबारा पशु उनकी फसलों को चट कर रहे हैं ।उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि उपरोक्त क्षेत्र में गौशाला बनाने के लिये स्थानीय पंचायत को निर्देश दे ताकि आबारा पशुओं के कहर से बचा जा सके ।कहा उनके क्षेत्र की खड्ड जो मुख्य मार्ग जसूर -तलवाड़ा पर स्थित सिहाल पर जुड़ती है उस मार्ग से रात के अंधेरे में लोग आबारा पशुओं को ऊपरी क्षेत्र में छोड़ जाते हैं ।जोकि उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा जाते हैं ।