November 18, 2024

“नेहा मानव सेवा सोसायटी ने ₹361000रुपए से किया सहयोग” ***”बेटी है अनमोल “के अंतर्गत 7 बेटियों को भी दी प्रोतसाहन राशि।

0

पीड़ितों को राहत राशि भेंट करते नेहा मानव सेवा सोसायटी के सदस्य व पदाधिकारी एस डी एम घुमारवीं शशि पाल शर्मा ।

“नेहा मानव सेवा सोसायटी ने ₹361000रुपए से किया सहयोग”

“बेटी है अनमोल “के अंतर्गत 7 बेटियों को भी दी प्रोतसाहन राशि।


पवन चंदेल घुमारवीं
रविवार 1 सितंबर को नेहा मानव सेवा सोसायटी ने जन सहयोग से  बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं के कसारू( करयालग )गांव मे घटी दुखद घटना के लिए 3,61,000  रुपए से पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान की । कार्यक्रम का का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष   हेमराज संख्यान  प्रधान व्यापार मंडल घुमारवीं व मुख्य  अतिथि  घुमारवी के एसडीएम शशी पाल शर्मा  ने किया।

 उन्होंने अपने संबोधन में जन सहयोग से सोसाइटी के द्वारा किए गए इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की । तथा सोसाइटी द्वारा जन सहयोग से एकत्रित राशी को सभी 07 परिवारों के मुखिया मे प्रत्येक को21500 के चेक वितरित किए गए । जिनमें  सुखदेई , जयदेई,  विमला देवी , नंदलाल , बलवंत , रणजीत सिंह और  श्याम लाल थे।
“बेटी है अनमोल”, कार्यक्रम के अंतर्गत भी सभी 07 बेटियों में प्रत्येक को 21500 की राशि वितरित की गई। जिनमें  कनिका कुमारी, सरोज कुमारी, शिवानी, अंजलि, मधुबाला ,सुमन देवी और शालिनी धीमान ने राशि प्राप्त की।
कार्यक्रम में “जज्बे को सलाम ” बैनर के तले 12 उन जाबाजों को सम्मानित किया जिन्होंने , इस विपदा की घड़ी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए सभी परिवारों के सभी सदस्यों को सकुशल सही जगह पर पहुंचाया। ऐसा करके पूरे समाज को भी एक ऐसी प्रेरणा प्राप्त  हुई कि दुख की घड़ी में बेसहारा हो चुके  भाई बहनों के लिए  हमेशा तत्पर रहें और सभी के काम आ सके।सोसाइटी ने संत निरंकारी मंडल के सेवादारों का आभार प्रकट करते हुए संत निरंकारी मंडल ब्रांच घुमारवीं के संयोजक  गोवर्धन शर्मा   को सम्मानित किया । जिन्होंने पीड़ित परिवारों के रहने की व्यवस्था हेतु उचित प्रबंध करने में सहयोग दिया तथा इसके साथ साथ धन रूप में भी  सहयोग दिया ।
 सोसाइटी ने समस्त प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया गया जिन्होने बड़ी मुस्तैदी से इस अचानक घटी घटना मैं लोगों का मनोबल बढ़ाया और सहायता की।
 सोसाइटी ने सरकार के कार्यों को भी सराहते हुए कहा कि सरकार ने भी इस दुखद घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवारों की यथोचित सहायता करते हुए अविलंब राहत प्रदान की है ।
 सोसायटी के सचिव  पवन वरुर ने कहा कि  जो भी सदस्य जिन्होंने इस कार्य हेतु अपना अतुलनीय योगदान दिया है उनको भी आगामी समय में सम्मानित किया जाएगा । आने वाले समय में सोसाइटी इस तरह के साहसिक कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मान प्रदान करेगी। कार्यक्रम में राजेश धर्माणी पूर्व विधायक,  राकेश चोपड़ा अध्यक्ष नगर परिषद घुमारवीं, सुमन कुमारी बरुर अध्यक्ष नेहा मानव सेवा सोसाइटी, सुनीता धीमान ग्राम पंचायत कोठी, प्यार सिंह प्रधान ग्राम पंचायत कोटलु , प्रमुख बागवान हरीमन शर्मा व सोसायटी के कर्मठ सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *