प्रदुषण नियंत्रण व प्लास्टिक बैन के लिए रैली निकाल किया जागरूकता
प्रदुषण नियंत्रण व प्लास्टिक बैन के लिए रैली निकाल किया जागरूकता
ऊना, 31 अगस्त :
राजकीय महाविद्यालय ऊना के एनसीसी कैडेट्स ने शनिवार को पर्यावरण संरक्षण हेतू प्रदुषण नियंत्रण व प्लास्टिक बैन के लिए बाजार में जागरूकता रैली निकाली। प्रधानमंत्री कार्यान्वन योजना के भाग-6 के तहत कैडेट्स ने लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया। इससे पहले महाविद्यालय प्राचार्य ने कैडेट्स को प्रदुषण नियंत्रण के बारे में जानकारी दी तथा इस जागरूकता संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। उन्हें बताया गया कि इसकी शुरूआत अपने घर से करें तथा अपने आसपास के लोगों को भी इसके बारे में जानकारी दें। कार्यक्रम में कैडेट्स ने तख्तियों और नारों से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर कैडेट्स के साथ महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी तथा अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
–