राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की टीम – सोनिका चंद्र
कुल्लू / 12 फरवरी / एन एस बी न्यूज़
नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में किया जा रहा है। राष्ट्रीय एकता शिविर में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू से 15 सदस्यों का दल पूर्व राष्ट्रीय व स्वयंसेवी पूरन चंद की अध्यक्षता में भाग ले रही है । इस राष्ट्रीय एकता शिविर में भारत के 16 राज्यों के युवा भाग ले रहे है । नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के जिला युवा समन्वयक सोनिका चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह राष्ट्रीय एकता शिविर 12 फरवरी से 16 फरवरी तक दिल्ली में नेहरू युवा केंद्र संगठन भारत सरकार द्वारा करवाया जा रहा है।
इस कैंप में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू का 15 सदस्य दल भाग ले रहा है जो हिमाचल प्रदेश की ओर से कुल्लू जिला को इस शिविर में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहा है । कुल्लू जिला की टीम कुल्वी संस्कृति को इस राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रदर्शित करेंगे जिसमें कुल्वी नाटी प्रमुख है। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को इस राष्ट्रीय एकता शिविर में भेजा गया है जिसका मुख्य उद्देश्य युवा कलाकारों को एक बेहतर मंच प्रदान करने के लिए भेजा गया। ताकि युवा जिला स्तर के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें। शिविर में भाग लेने वाले युवाओं में पूर्ण चंद, ज्योति, अरुण कुमार, ओम प्रकाश, सुरेंद्र कुमार, भूपेंद्र, सुदर्शन, केसरी, आरती, विजय कुमारी, उषा, कामिनी, साक्षी, उषा और ममता आदि भाग ले रही हैं।