December 23, 2024

जल शक्ति विभाग ने जल रक्षकों की भर्ती को मांगे आवेदन

0

सुंदरनगर / 5 फरवरी / राजा ठाकुर

सुंदर नगर में जल शक्ति विभाग ने ग्रामीण पेयजल योजनाओं के संचालन और रख-रखाव के लिए जलरक्षकों के 8 पदों को भरने के लिए रखे साक्षात्कारों की तारीख तय कर दी है।

जल शक्ति विभाग सुंदरनगर के सहायक अभियंता रजत गर्ग ने बताया कि औसती कोलडैम पेजयल योजना के कांगू पंचायत, सलापड़ पंचायत की अलसु कांगू डैहर योजना और जरल पंचायत की सौल जरल पेयजल योजनाओं के लिए साक्षात्कार 13 फरवरी, समौण, कुन चलेली, बायला की आरन कोठी फेस-4 के लिए 14 फरवरी और चनौल की चनौल तलेली और कलाहौड़ पंचायत की धारंडा पेयजल योजनाओं के लिए साक्षात्कार 15 फरवरी को रखे गए हैं। अपने दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र संबंधित कार्यालय में जमा करवाने वाले अभ्यर्थी उपरोक्त तारीख पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *