December 25, 2024

सड़क सुरक्षा अभियान से हिमाचल में हादसों में आई 10 प्रतिशत कमी – कै. जे.एम पठानिया

0

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता शिविर आयोजित

मंडी / 4 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

परिवहन विभाग के आयुक्त कै. जेएम पठानिया ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रदेशभर में चलाए गए सड़क सुरक्षा अभियान से लोगों में यातयात नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ी है और सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत की कमी आई है । कै. पठानिया ने यह जानकारी मंगलवार को मंडी में जिले की समस्त निजी वाहन ऑपरेटर यूनियनों के प्रतिनिधियों के लिए सड़क सुरक्षा पर आयोजित एक दिवसीय जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

इसके अलावा मुख्यमन्त्री के निर्देशानुसार पिछले दिनों परिवहन विभाग ने स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकरएक विशेष टीम गठित की है। ये टीम सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता लाने के लिए काम कर रही है। सोेशल मीडिया व ऑडियो विडियो जिंगल के माध्यम से भी आम लोगों को जागरूक करने पर फोकस किया गया है। इसके परिणाम स्वरूप सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है ।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिमाचल में 60 हजार किलोमीटर से अधिक वाहन योग्य सड़कें हैं, जिन पर हर साल तीन हजार से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इनमें 1200 से अधिक व्यक्ति अपनी जान गवां देते हैं और 500 से अधिक व्यक्ति अपाहिज हो जाते हैं । यह जागरूकता अभियान इस स्थिति को बदलने के लिए ही समर्पित है।

कै. पठानिया ने कहा कि सभी स्कूल प्रधानाचार्यों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रार्थनासभा के दौरान बच्चों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दें। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में समय समय पर भाषण व चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं के जरिए भी सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है ।

 उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों से वाहन चलाते हुए हैल्मेट पहनने व गाड़ी चलाने वालों को सीट बेल्ट लगाने की आदत डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि 95.4 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं मानवीय भूल व लापरवाही के कारण होती हैं।

सड़क सुरक्षा बने ‘कल्चर’
कै. पठानिया ने सड़क सुरक्षा को कल्चर के रूप में विकसित करने पर जोर दिया। कहा कि ऐसा करने पर ही दुर्घटनाओं में कमी नहीं आएगी । इसलिए इस अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा और हर जिले की समस्त निजि वाहन ऑपरेटर यूनियनों को जागरूक करने के साथ साथ आम नागरिकों को भी यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी ।

उन्होंने समस्त ड्राईविंग प्रशिक्षण स्कूल प्रबन्धकों तथा डीलरों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण के दौरान व वाहन मरम्मत के दौरान चालकों को यातायात नियमों से सम्बन्धित जानकारी देने व जागरूक करने में सहयोग करें।

पुलिस के सहयोग से चलाई जीरो चालान मुहिम
परिवहन आयुक्त ने कहा कि हिमाचल में अभी तक आवाजाही के लिए सड़क यातायात ही मुख्य साधन है। प्रदेश में 5 लाख 60 हजार वाहन पंजीकृत हैं । यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को नये व्हीकल सशोंधन अधिनियम में भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान है, जिसका मकसद लोगों को यातायात नियमों को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित करना है। इसलिए पुलिस विभाग के सहयोग से जीरो चालान मुहिम आरम्भ की गई है, जिसके तहत चैकिंग के दौरान चालान किए बगैर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ साथ वाहन के सभी कागजात सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।

कै. पठानिया ने समस्त निजी वाहन ऑपरेटर युनियनों से आह्वान किया कि वे अपने स्तर पर अधीनस्थ वाहन चालकों को समय समय पर सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों बारे प्रशिक्षण देने के लिए जागरूकता शिविर लागने को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का सहयोग लें। ताकि हर वाहन चालक को यातायात नियमों की जानकारी रहे।

उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में सीटों की बुकिंग की ऑनलाईन सुविधा पहले ही दी जा रही है । अब प्रदेश सरकार द्वारा प्री पेड टैक्सी की प्रति सीट बुकिंग की योजना तैयार की जा रही है । इसके लिए समस्त निजी वाहन ऑपरेटर यूनियनों से बातचीत कर सहमति बनने पर सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डा. सन्तराम शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विभाग द्वारा मंडी जिला में यातायात नियमों के पालन के लिए तैयार की गई कार्य योजना व जिले में लगाए जागरूकता शिविरों की जानकारी दी ।

उप निदेशक उच्च शिक्षा अशोक शर्मा ने स्कूलों में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों बारे करवाए जा रहे कार्यक्रमों की तथा एएसआई ट्रैफिक जगदीश चन्द ने यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । हैड कॉन्सटेबल मनोज ठाकुर ने कविता पाठ के माध्यम से उपस्थित लोगों को जागरूक किया ।

इससे पहले बस ऑपरेटर युनियन के प्रतिनिधियों ने कै0 जेएम पठानिया को टोपी, शॉल व गुर्ज देकर सम्मानित किया । ट्रक, टैक्सी तथा ऑटो रिक्शा ऑपरेटर युनियनों ने भी मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।

इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कोमल ठाकुर, मुकेश चन्देल व बिशन ठाकुर, बस ऑपरेटर युनियन प्रधान सुरेश ठाकुर, मुख्य सलाहाकार विरेन्द्र गुलेरिया, उप प्रधान विशाल गुलेरिया, महासचिव हंसराज व अन्य प्रतिनिधि, ट्रक ऑपरेटर युनियन प्रधान करतार सिंह व अन्य प्रतिनिधि, टैक्सी ऑपरेटर युनियन प्रधान प्रेम सिंह व अन्य प्रतिनिधि, ऑटो रिक्शा युनियन प्रधान जसवन्त सहित समस्त युनियनों के 200 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *