डुमखर-बड़ूही सड़क के निर्माण पर खर्च होंगे 18 करोड़ रुपएः वीरेंद्र कंवर
ऊना / 30 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि डुमखर से बड़ूही संपर्क सड़क के निर्माण पर 18 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। यह बात उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेत के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ के विकास के लिए वह निरंतर प्रयास कर रहे हैं। डुमखर में जल्द ही अग्निशमन केंद्र खोला जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाते हुए बंगाणा अस्पताल को 50 बिस्तर का बनाया गया है। बरनोह में क्षेत्रीय पशु अस्पताल खोला जाएगा, जो पड़ोसी जिलों के पशु पालकों के लिए भी एक बड़ी सुविधा होगी। उन्होंने स्कूल में बैडमिंटन कोर्ट बनाने के लिए एक लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही कहा कि जमीन का मसला सुलझने के बाद वह स्कूल के चारों ओर चार दिवारी लगाने को पर्याप्त धन मुहैया करवाएंगे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेत के विद्यार्थियों को 11 हजार रुपए तथा प्राथमिक पाठशाला के विद्यार्थियों को 51 सौ रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर एसडीएम विशाल शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम, चरणजीत शर्मा, विजय शर्मा, मदन राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।