February 24, 2025

राज्यपाल ने अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम का स्थापना दिवस

0

शिमला / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश में रहने वाले इन राज्यों के नागरिकों को पारंपरिक हिमाचली टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। राज्यपाल ने उनके साथ उनके राज्यों की समृद्ध सांस्कृतिक-विरासत, रीति-रिवाजों और परंपराओं पर विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर लेडी गवर्नर और राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष जानकी शुक्ला भी उपस्थित रहीं
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना, भाईचारे और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के हर राज्य की अपनी अलग सांस्कृतिक पहचान है और यही विविधता देश की ताकत है। विभिन्न संस्कृतियों, परंपराओं और प्रथाओं के आदान-प्रदान से आपसी समझ बढ़ती है और राज्यों के बीच संबंध मजबूत होते हैं।

अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के नागरिकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और आतिथ्य सत्कार के लिए आभार व्यक्त किया।
राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा और अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *