February 22, 2025

अंब-अंदौरा-गगरेट रोड़ छः महीने के लिए बंद, यातायात वैकल्पिक मार्ग पर डाइवर्ट

0

ऊना / 20 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

अंब-अंदौरा-गगरेट सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही 21 फरवरी से 21 अगस्त, 2025 तक बंद रहेगी। इस अवधि के दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जाएगा। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि यह आदेश सड़क मार्ग के अपग्रडेशन कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यों को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों की आवाजाही के लिए यातायात को एनएच 503 एक्सटेंशन के माध्यम से पक्का परोह-बदांयू रोड से अंदौरा और एनएच 503 के माध्यम से आदर्श नगर अठवां रोड तक वैकल्पिक मार्ग पर मोड़ा गया है।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *