February 23, 2025

 विभागीय प्रदर्शनियों के संबंध में बैठक का आयोजन

0

मंडी / 13 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 के उपलक्ष्य पर पड्डल मैदान में विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनियां लगाई जायेगी। इस संबंध में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ0 मदन कुमार ने आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में एक बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को प्रदर्शनी लगाने के संबंध में स्थान की आवश्यकता को लेकर 20 फरवरी तक अवगत करवाने को कहा ताकि समय रहते स्टॉल आवंटन की उचित व्यवस्था की जा सके। उन्होंने विभागों को विकासात्मक गतिविधियों को दर्शाती हुए प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों तथा जन कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पड्डल मैदान में विभागीय प्रदर्शनियों के लिए 10 बाई 10, 10 बाई 20 तथा 10 बाई 30 के स्टॉल स्थापित किए जाएंगे

उन्होंने नगर निगम मंडी के अधिकारियों को महोत्सव के दौरान साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने स्टॉल अच्छी तरह से सजावट कर तैयार करने तथा अपने स्टॉल में कुर्सियों व टेबल इत्यादि की आवश्यकता अनुसार मांग का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि उसी के अनुसार उसकी व्यवस्था की जा सके। उन्होंने महोत्सव के दौरान स्टॉल में बेहतर विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत अधिकारी अंचित ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *