February 7, 2025

मकानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएं, 85 हजार रुपये तक सब्सिडी पाएं

0

हमीरपुर / 07 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने शुक्रवार को यहां बस स्टैंड के पास पंजाब नेशनल बैंक के दो दिवसीय हाउसिंग लोन एवं सूर्या घर ऋण एक्सपो का शुभारंभ किया।

एक्सपो के आयोजन के लिए पीएनबी के वरिष्ठ अधिकारियों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इससे आम लोग अपने मकानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु सूर्या घर ऋण योजना के तहत 7 प्रतिशत दर पर ऋण और 85 हजार रुपये तक सब्सिडी की सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रेरित होंगे। इसी प्रकार, हाउसिंग लोन के मामले भी तुरंत स्वीकृत होंगे।

उपायुक्त ने बताया कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले जिला हमीरपुर के 6 राजस्व गांवों को सूर्या घर योजना के तहत एक-एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा जिला में घरों की छतों पर सूर्या घर योजना के तहत सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लगभग 600 मामलों को मंजूरी प्रदान की गई है।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए बताया कि इसके तहत हिमाचल में अधिकतम 85 हजार रुपये तक सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। इतनी सब्सिडी किसी अन्य राज्य में नहीं है।
 इस अवसर पर उपायुक्त ने मौके पर ही मंजूर किए गए हाउसिंग लोन और सूर्या घर ऋण योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए। इनमें विजय कुमार को एक करोड़ रुपये और सोनिया गुप्ता को 50 लाख रुपये का हाउसिंग लोन मंजूर किया। इनके अलावा हेमराज शर्मा, विजय वर्मा और अन्य लाभार्थियों को भी ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक मुख्यालय के एजीएम एम नंदा कुमार और बैंक के सर्कल कार्यालय के उपप्रमुख किशोर बाबू ने उपायुक्त का स्वागत किया तथा बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल और बैंक के अन्य अधिकारियों ने भी आम लोगों को ऋण योजनाओं से अवगत करवाया तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने वाली कंपनियों के अधिकारियों ने भी लोगों का मार्गदर्शन किया। पीएनबी के इस एक्सपो में शनिवार को भी आम लोगों को जागरुक किया जाएगा तथा मौके पर ही ऋण के मामले मंजूर किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *