कंगना रनौत ने पहाड़ों में खोला कैफे,कंगना का ‘द माउंटेन स्टोरी’ कैफे
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/facebook-Thumbnail-2025-02-05T194142.420-1024x577.jpg)
मनाली / 05 फरवरी / न्यू सुपर भारत /
Kangana Ranaut : एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक नया और हटकर कदम उठाया है। कंगना अब फिल्मी दुनिया से बाहर निकलकर रेस्तरां बिजनेस में भी कदम रख रही हैं। उन्होंने मनाली में अपना नया कैफे “द माउंटेन स्टोरी” (The Mountain Story) शुरू करने की घोषणा की है। इस कैफे की घोषणा कंगना ने एक खूबसूरत वीडियो के जरिए की, जिसमें वह देसी हिमाचली अंदाज में खाना परोसती नजर आ रही हैं।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उनका यह कैफे 14 फरवरी को ओपन होगा। कंगना ने इस रेस्तरां में ऑथेंटिक हिमाचली खाने का वादा किया है। एक प्रोमो वीडियो में कंगना ने बताया कि यह रेस्तरां ‘मां की रसोई के साथ जुड़ी यादों’ से प्रेरित है, और इसमें पारंपरिक हिमाचली भोजन को मॉडर्न टच दिया जाएगा।
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/facebook-Thumbnail-2025-02-05T194142.420-1024x577.jpg)
वीडियो में कंगना (Kangana Ranaut) की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वह कह रही हैं, “यह मेरी आपसे रिश्ते की कहानी है।” इस क्लिप में रेस्तरां के इंटीरियर्स को भी दिखाया गया है, जिसमें स्थानीय हिमाचली कला-कृतियां और एक ओपन रूफ सिटिंग एरिया नजर आ रहा है।
कंगना (Kangana Ranaut) ने अपने पुराने इंटरव्यू में यह बताया था कि उन्हें खाने का बहुत शौक है और वह हमेशा से एक रेस्तरां खोलना चाहती थीं। कंगना ने कहा, “बचपन का सपना सच हुआ, हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे। द माउंटेन स्टोरी, यह एक प्रेम कहानी है।”
अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर कंगना ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, “TheMountainStory Opening 14th February”।