युवक के पेट से निकाले गए 33 सिक्के, डॉक्टर भी रह गए हैरान
बिलासपुर / 05 फरवरी / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवी में एक युवक के पेट से 33 सिक्के निकाले गए। रेनबो अस्पताल के डॉक्टरों ने सोमवार को युवक का सफल ऑपरेशन किया और उसके पेट से एक-दो नहीं, बल्कि 33 सिक्के निकाले। ऑपरेशन के बाद 33 वर्षीय युवक को स्वस्थ बताया जा रहा है।
डॉक्टरों के अनुसार, युवक मानसिक बीमारी सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है, जिसकी वजह से उसे सिक्के निगलने की आदत थी। युवक को पेट में दर्द होने पर 31 जनवरी को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक्स-रे और एंडोस्कोपी से उसकी स्थिति का पता लगाया और पाया कि उसके पेट में सिक्के मौजूद हैं।
इस ऑपरेशन में करीब तीन घंटे का समय लगा। डॉक्टरों ने बताया कि युवक ने अलग-अलग समय पर सिक्के निगले थे। एब्डोमिनल स्कैन में यह पता चला कि सिक्कों का कुल वजन 247 ग्राम था। ऑपरेशन में 300 रुपए मूल्य के सिक्के निकाले गए, जिनमें 2 रुपए के 5 सिक्के, 10 रुपए के 27 सिक्के और 20 रुपए का एक सिक्का था।
चिकित्सकों का कहना है कि सिजोफ्रेनिया से पीड़ित मरीज असामान्य तरीके से सोचते और व्यवहार करते हैं, जो इस युवक के सिक्के निगलने की आदत का कारण था। फिलहाल युवक डॉक्टरों की निगरानी में है और उसे मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से नियमित उपचार की सलाह दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।