February 6, 2025

एचआरटीसी में होगी चालकों की भर्ती, 250 नई इलेक्ट्रिक  व 42 नई वोल्वो बसें भी खरीदेंगे : अजय वर्मा  

0

हमीरपुर / 05 फरवरी / रजनीश शर्मा

हिमाचल पथ परिवहन निगम के नवनियुक्त उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा है कि एचआरटीसी में शीघ्र ही  चालकों की भर्ती होगी और 250 नई इलेक्ट्रिक  व 42 नई वोल्वो बसें भी एचआरटीसी के बेड़े में जुड़ेगी।अजय वर्मा बुधवार को हमीरपुर बस स्टैंड पहुंचने पर  मीडिया से बात कर रहे थे। इससे पहले एचआरटीसी के कर्मचारी व अधिकारियों ने उनका  स्वागत किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी हमीरपुर राजकुमार पाठक क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी बिलासपुर विवेक लखनपाल सहित अन्य गण मान्य लोग भी मौजूद रहे।

वर्मा ने कहा कि एचआरटीसी आम जनता से जुड़ा हुआ निगम है और जनता के भलाई के लिए भी विभिन्न सेवाएं शुरू की गई हैं जिसका लाभ सभी वर्गों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का आभार जताया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंप गई है उसे पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। वर्मा ने बताया कि  एचआरटीसी को किस ढंग से घाटे से उभारा जाए इसके लिए एक नई रूपरेखा तैयार की जाएगी ताकि निगम को फायदे में लाकर इसे आगे बढ़ाया जा सके। 

वर्मा ने माना कि इस वक्त हिमाचल में निगम जरूर कुछ घाटे में चल रहा है लेकिन इसके पीछे कई तरह की फ्री में दी जा रही सुविधाएं भी हैं लेकिन भविष्य में किसी और बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा। वहीं रविवार के दिन प्रदेश में बस सेवा बहुत कम चलने से आम जनता को होने वाली परेशानी पर अजय वर्मा ने कहा कि निगम रविवार को भी अपनी बस चलाता है जबकि दूसरी कोई भी व्यवस्था ऐसी सुविधा नहीं देती है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों को जरूर पेंशन देने में कहीं ना कहीं कुछ दिक्कत आती है लेकिन भविष्य में इसमें भी सुधार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *