March 3, 2025

हरोली के अमराली में अवैध शराब फैक्ट्री का मुख्य संचालक भी गिरफ्तार

0

हरोली / 29 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

हरोली क्षेत्र के अमराली में स्थित एक शराब की फैक्ट्री में पिछले बर्ष 2024 में अवैध शराब बनाने का मामला पाया गया था । आबकारी विभाग द्वारा शिकायत देने पर पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज हुआ था पुलिस ने पहले शराब फैक्ट्री के एक मुख्य कारोबारी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया था । अनिल की गिरफ्तारी के बाद इसके सारे साथी फरार हो चुके थे जिनकी काफी समय से पुलिस तलाश कर रही थी इसके बाद हरोली पुलिस की एक टीम उप निरीक्षक चेतन सिंह की अगुवाई में राजस्थान गई थी जहां से घटना के एक अन्य आरोपी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार करके हरोली पहुंचाया गया था और अब घटना के मुख्य आरोपी मुकेश सांगवान को हरियाणा से प्रोडक्शन वारंट पे लाकर गिरफ्तार किया गया है जिसे पिछले कल माननीय अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

उक्त फैक्ट्री में किस तरह नकली शराब बनाई जाती थी और घटना मे कोन कोन शामिल है,इसके बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। घटना में एक्साइज विभाग के अधिकारियों पर भी पुलिस का चाबुक चल सकता है जिन्हें संदेह के दायरे में रखा गया है। डीएसपी मोहन रावत ने मुख्य आरोपी के गिरफ्तार होने वाला पुष्टि की है और बतलाया है कि जल्द ही घटना के सारे आरोपियों के बारे में सही जानकारी उठाई जाएगी और झूठ का पर्दाफाश करके सच को सबके सामने लाया जाएगा। थाना प्रभारी सुनील ने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा उप निरीक्षक चेतन सिंह को सौंपा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *