January 26, 2025

शिक्षा भारती बीएड कॉलेज समूर कलां में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

0

ऊना / 24 जनवरी / न्यू सुपर भारत //

शिक्षा भारती बीएड कॉलेज समूर कलां में शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) ऊना नरेंद्र कुमार ने की। डीपीओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हमारा देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

वर्तमान समय में देश की बेटियों की लगभग हर क्षेत्र में हिस्सेदारी है, लेकिन अब भी ऐसे कई परिवार हैं जो बेटियों को जन्म नहीं देना चाहते। देश में बालिका दिवस मनाने के पीछे सबसे बड़ा उद्देश्य लड़कियों को सहायता और अलग-अलग तरीके के अवसर प्रदान करना है। राष्ट्रीय बालिका दिवस का महत्व बहुत अधिक है, यह बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के प्रति जागरूक करना है। इसके अलावा बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में सभी लोगों को जागरूक करना भी उद्देश्य है।

कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान से संबंधित नाटक, स्लोगन राइटिंग व भाषण प्रतियोगिताएं करवाई गई तथा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी शिव सिंह वर्मा, शिक्षा भारती बीएड कॉलेज समूरकलां के प्रधानाचार्य हंसराज, समस्त कॉलेज स्टाफ और मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यरत जिला ऊना से ईशा चौधरी, रेखा रानी, श्रुति शर्मा, नवीन ठाकुर व रोहित कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *