January 23, 2025

ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया जाएगा शहीदी दिवस – उपायुक्त 

0

 शिमला / 23 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां 30 जनवरी, 2024 को आयोजित किये जाने वाले शहीदी दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। 

उपायुक्त ने कहा कि शहीदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन 30 जनवरी को ऐतिहासिक रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रातः 10:30 बजे  से किया जाएगा। इस दौरान विशिष्ट एवं गणमान्य व्यक्ति महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। 

उन्होंने कहा कि 11 बजे शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन भी रखा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकार रामधुन और भजनों की प्रस्तुति देंगे। 

उन्होंने कहा कि शहीदी दिवस एक गरिमापूर्ण दिवस है और उसकी पवित्रता को बनाये रखने के उचित कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस संदर्भ में सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए विभिन्न विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। 

बैठक में उपमंडलाधिकारी शिमला (शहरी) भानु गुप्ता, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा, उपनिदेशक शिक्षा विभाग लेख राज भारद्वाज सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *