अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के भव्य आयोजन हेतु वित्तीय संसाधन जुटाने को लेकर बैठक
मंडी / 23 जनवरी / न्यू सुपर भारत /
मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां आरंभ कर दी है। इस कड़ी में महोत्सव की वित्तीय व्यवस्था सम्बन्धी प्रबन्धन के लिए गठित वित्तीय उप-समिति की बैठक आज अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 27 फरवरी से 04 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को भव्य स्वरूप और अधिक आकर्षक बनाए जाने के दृष्टिगत तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव के लिए पड्डल मैदान आवंटन, स्मारिका विज्ञापन व शिवरात्रि योगदान टिकट इत्यादि से सहयोग राशि एकत्र की जाती है।
उन्होंने बताया कि शिवरात्रि योगदान टिकट भी धनराशि एकत्र करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। शिवरात्रि योगदान टिकट जिला राजस्व अधिकारी के माध्यम से जिला के सभी विभागों को वितरित की जा चुकी हैं। उन्होंने सभी विभागों से टिकटों की बिक्री समय रहते सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने पुलिस, नगर निगम, आबकारी एवं कराधान, उद्योग व खन्न विभाग, अन्य गैर-सरकारी संस्थानों व व्यापार मंडलों से भी वित्तीय संसाधन जुटाने में सहयोग का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान आयोजित की जाने वाली खेलकूद गतिविधियों व सांस्कृतिक संध्याएं प्रायोजकों के सौजन्य से करवाए जाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि मेले के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाए जा सकें।
उन्होंने दानी-सज्जनों से अपील की है कि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सक्रियता से भागीदारी सुनिश्चित करें और उदारतापूर्वक वित्तीय सहयोग प्रदान करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ0 मदन कुमार भी मौजूद थे।
बैठक में उप समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सदस्यों ने वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए।