January 22, 2025

निधि डोगरा ने रचा इतिहास, योगासन खेल पदक तालिका में हिमाचल का नाम रखा कायम

0

हमीरपुर / 22 जनवरी / रजनीश शर्मा /

निधि डोगरा ने लगातार दूसरे वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर योगासन खेल पदक तालिका में हिमाचल का नाम कायम रखा । निधि डोगरा ने राष्ट्रीय योगासन स्कूली खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर आर्टिस्टिक (कलात्मक) योगासन प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया । वर्ष 2023 -24 में निधि डोगरा ने  हिमाचल प्रदेश को अंडर -19 योगासन खेल में पहला पदक दिलाया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन ए बी पी  शिक्षण संस्थान ,कोल्हापुर, महाराष्ट्र में 15 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक आयोजन हुआ जिसमें भारत के राज्यों व  केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया। इस अंडर -19 लड़के और लड़कियों की योगासन खेल प्रतियोगिता में समूह प्रतियोगिता, कलात्मक और लयबद्ध योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आर्टिस्टिक (कलात्मक) प्रतियोगिता में निधि डोगरा ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हुए हिमाचल प्रदेश के लिए लगातार दूसरी बार स्कूली योगासन प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया ।

 राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले रा व मा पा परमाणु में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण शिविर के चीफ द मिशन  डॉ प्रेम शर्मा व अंडर-19 लड़कियों की टीम की प्रशिक्षक कुमारी मनीषा कटोच  और मैनेजर डी पी ई शशि कुमार थे।

आपको बता दें निधि डोगरा जिला हमीरपुर, तहसील सुजानपुर, डाकघर चौरी, गांव खियूंद की रहने वाली है। निधि डोगरा 11वीं कक्षा की छात्रा है जो अपनी पढ़ाई सुपर मैग्नेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,प्रताप नगर, हमीरपुर से कर रही है इससे पहले भी निधि डोगरा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुकी है व 6 विश्व कीर्तिमान निधि डोगरा के नाम है। इसके अलावा विभिन्न मल्टी रियलिटी शो की विजेता भी रह चुकी है साथ में निधि डोगरा कैरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी हमीरपुर की योग विभाग की ब्रांड एंबेसडर ,  देवभूमि हिम कला मंच शिमला की ब्रांड एंबेसडर और योग वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ब्रांड एंबेसडर भी है।

निधि डोगरा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की खबर से घर पर, इलाके में, हिमाचल प्रदेश में खुशी का माहौल है इस उपलक्ष पर निधि डोगरा के निजी प्रशिक्षक पिता शशि कुमार डी पी ई ने अपनी तरफ से व निधी डोगरा की तरफ से व दादा ड्राइंग अध्यापक कर्म चंद व परिवार की तरफ से सभी प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षकों, अधिकारियों व सभी सहयोगियों का, प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष रूप से प्रेरणा देने वाले गुरुजनों  व महान विभूतियों का धन्यवाद किया और साथ में बेटी निधि डोगरा को और अधिक मेहनत करके और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और अपनी तरफ से निधि डोगरा को व समस्त हिमाचल प्रदेश को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *