44 दिनों तक यहाँ पर्यटकों का प्रवेश रहेगा बंद
लाहौल-स्पीति / 17 जनवरी / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश के लाहुल घाटी स्थित सिस्सू पर्यटन स्थल पर इस समय पूरी तरह वीरानगी का माहौल है। प्रशासन द्वारा बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए सिस्सू लेक और हेलीपैड क्षेत्र में पर्यटकों के प्रवेश पर 1 मार्च 2025 तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दौरान न तो सिस्सू लेक पर आइस स्केटिंग होगी और न ही पर्यटकों को हेलीपैड क्षेत्र में जाने की अनुमति मिलेगी।
सिस्सू लेक पर आइस स्केटिंग की गतिविधियों पर रोक
सिस्सू लेक, जो आमतौर पर नवंबर से लेकर फरवरी तक जमी रहती है, पर पर्यटक आइस स्केटिंग का आनंद ले रहे थे। इन दिनों सिस्सू में माइनस 3 से 5 डिग्री टेम्प्रेचर के कारण लेक बर्फ से ढकी रहती है। गर्मियों में यह स्थल बोटिंग का प्रमुख केंद्र बन जाता है।
बर्फबारी के कारण लागू किया गया प्रतिबंध
अटल टनल रोहतांग के खुलने के बाद से सिस्सू पर्यटन स्थल लाहुल घाटी का सबसे प्रसिद्ध और व्यस्त स्थल बन चुका है। अब बर्फबारी के कारण प्रशासन ने सिस्सू लेक और हेलीपैड क्षेत्र में अगले 44 दिनों तक पर्यटकों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध 1 मार्च 2025 तक लागू रहेगा, जिसके बाद पर्यटक फिर से इस खूबसूरत स्थल का आनंद ले सकेंगे।
पर्यटकों को सुरक्षा के मद्देनजर किया गया प्रतिबंधित
प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा कारणों और बर्फबारी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। पर्यटकों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए, यह निर्णय लिया गया है ताकि कोई अप्रत्याशित घटना न हो।