January 16, 2025

हिम कृषि योजना के तहत मंडी जिला में व्यय होंगे 1.80 करोड़ रुपये : अपूर्व देवगन

0

मंडी / 15 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

हिम कृषि योजना के तहत मंडी जिला के 20 कलस्टरों पर इस वर्ष एक करोड़ 80 लाख रुपये खर्च किए जायेंगे। यह जानकारी उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज उपायुक्त कार्यालय में हिम कृषि योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा गठित 20 कलस्टरों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।  

योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने-अपने विकास खंड में उस क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार सामुदायिक आधार पर कृषि गतिविधियां आयोजित करें तथा किसानों को पारंपरिक खेती से हटकर नगदी फसलें उगाने के लिए प्रेरित करें, जिससे क्षेत्र के किसानों की आय बढ़े व उनकी आर्थिकी में भी सुधार हो

बैठक में कृषि उप निदेशक राम चंद्र चौधरी ने हिम कृषि योजना के तहत इस वर्ष जिला में गठित 20 क्लस्टरों के माध्यम से की जा रही कृषि गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी।

कृषि विज्ञान केंद्र सुन्दरनगर के कृषि वैज्ञानिक डॉ0 पंकज सूद ने किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने तथा फसल विविधीकरण बारे बहुमूल्य सुझाव दिए।

जिला कृषि अधिकारी जयंत रतन ने जिला में चलाई जा रही हिम कृषि योजना के तहत कृषि गतिविधियों का विवरण दिया।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी जयंत रतन, सहायक निदेशक, पशुपालन डॉ0 संजीव कटोच, कृषि विज्ञान केंद्र सुन्दरनगर के कृषि वैज्ञानिक डॉ0 पंकज सूद सहित सभी विकास खंडों के विषयवाद विशेषज्ञ व कृषि विकास अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *