January 10, 2025

सुक्खू सरकार के व्यवस्था पतन का उदाहरण बनी ट्रेज़री: प्रशांत शर्मा

0

मंडी / 10 जनवरी / राजन पुंछी /  

पिछले दो महीने से ट्रेज़री बंद होना सुक्खू सरकार की विफलता का सबसे बड़ा उदाहरण है और बताता है की हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था की क्या दुर्दशा वर्तमान सरकार ने करके रख दी है। भाजपा मीडिया पैनलिस्ट प्रशांत शर्मा ने प्रदेश के लगातार बिगड़ रहे आर्थिक हालातो  पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए  कहा की प्रदेश के हजारों  ठेकेदार जो लोक निर्माण और अन्य विभागों में छोटे छोटे काम कर अपने परिवार का  पालन पोषण करते हैं आज अपनी ही कमाई  को तरस रहे हैं। पिछले लगभग दो महीनों से ट्रेज़री से किसी का भी भुगतान नहीं हो पा रहा है और बैंकों से कर्ज लेकर कार्य कर रहे लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार अनेक आर्थिक और सामाजिक समस्याओं से जूझ रहे हैं जिसका एक मात्र कारण प्रदेश की सुक्खू सरकार और उसका उदासीन रवैया है।

उन्होंने कहा की एक तरफ तो राज्य सरकार एक के बाद एक टैक्स लगाकर जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है तो दूसरी तरफ जनता को मिलने वाली सुविधाओं पर कैंची चलाकर हर वर्ग के साथ छल और ठगी कर रही है। चुनाव पूर्व बेरोजगारी पर बड़े बड़े वादे कर सता में आई कांग्रेस पार्टी बेरोजगारों की मेहनत पर ही अपनी गिद्ध दृष्टि डाल उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए तरसा रही है। उन्होंने कहा कि स्वाबलंबन योजना बंद कर दी गई है, राशन डिपो में राशन नहीं है, अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं निम्न स्तर पर पहुंच गई है, डीज़ल के दामों में वृद्धि कर दी गई है, पानी और बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि ने समाज के हर वर्ग विशेष रूप से बेरोजगारों और गरीबों पर बहुत बुरा असर डाला है और जनता इन जन विरोधी सरकार के निर्णयों से आहत और ठगा हुआ महसूस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *