January 10, 2025

हिमाचल सरकार का नया आदेश,स्कूल-कॉलेजों में इस पर रोक…..

0

शिमला / 10 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने राज्य के स्कूल और कॉलेजों में रील और वीडियो बनाने पर रोक लगा दी है। शिक्षा विभाग के निदेशक अमरदीप कुमार शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कुछ शिक्षक और कर्मचारी स्कूल के समय में ऐसे वीडियो और रील बना रहे हैं, जो शैक्षिक, खेल, सह-पाठ्यचर्या, या छात्रों के समग्र विकास से संबंधित नहीं होते।

इस आदेश में बताया गया कि इन गतिविधियों से न केवल छात्रों का ध्यान पढ़ाई से भटकता है, बल्कि सोशल मीडिया के अनुचित और हानिकारक उपयोग की ओर भी उन्हें प्रेरित किया जा सकता है। इन गतिविधियों से समय और ऊर्जा की बर्बादी होती है।

अब शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षक और कर्मचारी किसी भी प्रकार का वीडियो या रील नहीं बनाएंगे। स्कूल प्रमुखों को इन गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है। शिक्षा विभाग चाहता है कि छात्रों की ऊर्जा को शैक्षिक, खेल, सह-पाठ्यचर्या और अन्य सकारात्मक गतिविधियों में लगाया जाए, ताकि वे अच्छे इंसान और भविष्य के अच्छे नागरिक बन सकें।

पुलिस जवानों के लिए भी वर्दी में रील बनाने पर रोक

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने भी पहले ही अपने जवानों को वर्दी में रील बनाने से मना कर दिया है। पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा ने 27 मई 2024 को आदेश जारी किया था कि पुलिस जवान वर्दी में फोटो, वीडियो और रील सोशल मीडिया पर न डालें। इससे विभाग की प्रतिष्ठा पर गलत असर पड़ सकता था। अब शिक्षा विभाग ने भी इस दिशा में कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *