सरकारी प्राइमरी स्कूल बारी में चार माह से पानी की दिक्कत
हमीरपुर / रजनीश शर्मा / न्यू सुपर भारत /
बमसन तहसील मुख्यालय के साथ लगते राजकीय प्राथमिक पाठशाला बारी में चार माह से नल में पानी की एक बूंद तक नहीं टपकी है। हालात यह है कि स्टूडेंट्स को खातरी का पानी उबाल कर पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। अब खातरी का पानी भी समाप्त होने से दिक्कतें और बढ़ गई है। गौरतलब है कि समाजसेवी स्वर्गीय बीरबल दास ठाकुर ने करीब एक किलोमीटर दूर से अपने खर्च पर बारी स्कूल के बच्चों के लिए पाइप लाइन बिछाई थी।
नेशनल हाइवे निर्माण के चलते निर्माण कंपनी ने इस पाइप लाइन को तोड़ डंगे में दबा दिया। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन निर्माण कंपनी ने पानी की पाइप लाइन अब तक नहीं जोड़ी। स्कूल के पूर्व मुख्य शिक्षक अशोक शर्मा, ग्रामीणों देशराज, बलवंत सिंह, भूमि राज, जय राज, हंस राज, जसवंत सिंह , पुरुषोत्तम, हेमराज , सुनील चौहान इत्यादि ने बताया कि अब पानी न होने से स्टूडेंट्स को वॉशरूम तक जाने की मुश्किल पैदा हो गई है। स्कूल जेबीटी अध्यापिका ज्योति ने बताया कि स्टाफ और स्टूडेंट्स को पानी न मिलने से कई दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। मिड डे मील तक पकाने के लिए पानी नहीं है। ग्रामीणों ने कहा है कि सरकारी प्राइमरी स्कूल वैसे ही बंद होने के कगार पर है और ऊपर से पानी की समस्या ने स्थिति को और खराब कर दिया है।
इस बारे ग्राम पंचायत बारी के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने बताया कि नई पाइप लाइन तहसील कार्यालय के लिए बिछाई गई है। एक दो दिन में इसी नई पाइप लाइन से स्कूल को भी नया कनेक्शन देने की बात जल शक्ति विभाग से की गई है।
उधर नेशनल हाईवे वाटर विंग के इंजीनियर अनय सिंह ने बताया कि पुरानी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जल शक्ति विभाग को नई लाइन से स्कूल को भी पानी की सप्लाई देने को कहा गया है।