January 8, 2025

सत्ती अपने नेताओं से हिमाचल के नुकसान और बकाया राहत पर जवाब मांगें : प्रेम कौशल

0

हमीरपुर / 4 जनवरी / रजनीश शर्मा /

भाजपा नेता सतपाल सत्ती द्वारा सांसदऔर कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी को लेकर दिए वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि सतपाल सत्ती को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहिए कि आपदा के दौरान प्रदेश में हुए लगभग 10,000/करोड़ रुपए के नुकसान की भरपाई के लिए उन्होंने प्रदेश को राहत पैकेज क्यों नहीं दिया और साथ ही जय राम ठाकुर से भी सवाल करें कि डबल इंजन सरकारों का ढिंढोरा पीटने वालों के शासन काल में हिमाचल प्रदेश को आर्थिक दिवालियेपन की स्थिति में क्यों पहुंचाया।

कौशल ने कहा कि सत्ती अपने नेताओं से यह भी पूछें कि कर्मचारियों की पेंशन का 9000/करोड़ केंद्र सरकार राज्य को क्यों नहीं दे रही,साथ ही बी बी एन के पास जो हिमाचल का लगभग 4000/करोड़ का एरियर बकाया है, उसे प्रदेश को दिलाने में केंद्र मदद क्यों नहीं कर रहा तथा शामन विद्युत प्रोजेक्ट की लीज़ अवधि समाप्त होने के बाबजूद उसे प्रदेश को सौंपने के मुद्दे पर केंद्र खामोश क्यों है।

कौशल ने कहा कि प्रियंका गांधी ने सांसद चुने जाने के बाद अपने पहले ही भाषण में संसद के अंदर हिमाचल के मुद्दों को लेकर आवाज़ उठाई और उनके सांसद चुने जाने के बाद हिमाचल के हितों के पहरवी करने के लिए हिमाचलयों को उनके रूप में एक बुलंद आवाज़ और मजबूत नेतृत्व मिला है जिसकी वजह से हिमाचल के भाजपा नेता परेशानी में हैं क्योंकि भाजपाई प्रदेश हित के मुद्दों को अपने केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष उठाने का साहस नहीं कर पाते और वह मात्र गणेश परिक्रमा तक सीमित हो कर खुशामद की राजनीति करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *