December 27, 2024

युवा संगम कार्यक्रम के तहत तेलंगाना से आए विद्यार्थियों ने राज्यपाल के साथ किया संवाद

0

शिमला / 26 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत /

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर और तेलंगाना राज्य के विद्यार्थियों ने युवा संगम चरण-5 के तहत आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के साथ बातचीत की। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राज्यपाल के साथ अपने अनुभव भी साझा किए।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सांस्कृतिक जुड़ाव और संस्कृति के संवर्धन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इससे युवाओं में एकता की भावना और मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत की पहचान विश्व गुरु के रूप में स्थापित है और विदेशी यात्रियों ने ज्ञान खोज में भारत की यात्रा की। उन्होंने यहां वेदों का अध्ययन किया और वे भारत की ज्ञान परंपरा से प्रभावित हुए। उन्होंने दुनिया को संदेश दिया कि वेदों का ज्ञान अर्जित कर भारत के बारे में विस्तार से जाना जा सकता है।

उन्होंने छात्रों से अपनी संस्कृति पर गर्व करने और उसे अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखता है और विकसित देश भी हमारे नेतृत्व का सम्मान करते हैं।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतप्रकाश बंसल ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा विद्यार्थियों को हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराया।

इससे पूर्व युवा संगम चरण-5 कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. परम सिंह ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *