December 24, 2024

हड़ेटा में ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम में किया जनसमस्याओं का निवारण

0

नादौन / 23 दिसंबर / न्यू सुपर भारत /

गुड गवर्नेस वीक के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत हड़ेटा में ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला मत्स्य अधिकारी हमीरपुर, तहसीलदार गलोड़, खंड विकास अधिकारी नादौन, खंड चिकित्सा अधिकारी गलोड़, उपमंडल आयुष अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी नादौन, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग धनेटा, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग गलोड़, वन परिक्षेत्र अधिकारी गलोड़, उद्योग प्रसार अधिकारी नादौन, कृषि प्रसार अधिकारी हड़ेटा, सब इंस्पेक्टर पुलिस चौकी गलोड़, कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग गलोड़, कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग गलोड़, पंचायत प्रधान के साथ अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
इस दौरान ग्रामवासियों की ओर से कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 15 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया और 7 शिकायतों को संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई  हेतु निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त उपमंडल आयुर्वेद विभाग नादौन द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपना चेकअप करवाया।

विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों के साथ सांझा की और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन व गांव के लोगों के बीच दूरी को कम करना है। कार्यक्रम के आयोजन में ग्राम पंचायत प्रधान व उपप्रधान द्वारा पूरा सहयोग दिया गया। अंत में एसडीएम ने कार्यक्रम में आए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पंचायत प्रतिनिधि व  जनता का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *