December 13, 2024

डीएवी ने धूमधाम से मनाया  वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 

0

मंडी / 08 दिसंबर / राजन पुंछी //

 रविवार को डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी द्वारा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया।  वार्षिक समारोह का आयोजन कांगनी धार स्थित संस्कृति सदन के प्रधानाचार्य के एस गुलेरिया  ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2024 में डीएवी सीएमसी नई दिल्ली से सचिव आदरणीय रवींद्र तलवार  ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और अन्य गणमान्य अतिथियों में आदरयुक्त मैडम ललिता तलवार व मैडम वंदना गुलेरिया, विद्यालय प्रबंधक आदरणीय . भटनागर श्रद्धेय नमित शर्मा एआरओ एचपी जोन एफ उपस्थित रहे। मुख्यातिथि एवं गणमान्य अतिथियों के आगमन पर नन्हें विद्यार्थियों ने पहाड़ी नृत्य से उनका स्वागत किया। तदोपरांत पारंपरिक विधि द्वारा मुख्यातिथि सहित अन्य सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। दीप प्रज्ज्वलन वह डीएवी गान द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के समय विद्यार्थियों ने दीप प्रज्ज्वलन नृत्य की भी प्रस्तुति दी।

तत्पश्चात डीएवी गान के उपरांत प्रधानाचार्य आदरणीय के. एस. गुलेरिया  ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी, जिसमें उन्होंने वर्ष भर की विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्य की रिपोर्ट के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रामचरितमानस की चौपाइयों का गायन किया गया और इस वर्ष की विद्यार्थियों द्वारा सबसे मुख्य प्रस्तुति ढाई घंटे के नाटक के रूप में रामायण की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई, जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की।

इसके बाद  शैक्षणिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें कक्षा सत्र 2023- 24 में बारहवीं के विद्यार्थियों में मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स और आर्ट्स में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों  को बेहतरीन अंक प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त आई.आई.टी.जेईई मेन रैंक होल्डर्स 2024 में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 82 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के उपरांत मुख्यतिथि द्वारा विद्यालय पत्रिका का विमोचन किया गया। पत्रिका विमोचन के पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *