December 4, 2024

युवाओं को सामाजिक प्रकल्पों में सहभागिता करनी चाहिए सुनिश्चित : डीसी

0

धर्मशाला / 03 दिसंबर / न्यू सुपर भारत /

नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला द्वारा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में आयोजित जिला उत्सव-2024 में विज्ञान मेला सामूहिक प्रतियोगिता में ग्रीनफील्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा बगवां ने  प्रथम,  राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल टंग ने द्वितीय व कांगड़ा वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल शीला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मेला एकल में उत्कृष्ट ने  प्रथम , मनदीप मेहरा ने  द्वितीय और सुजल ने तृतीय  कार्यक्रम में स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में निशांत , कशिश व शायना  क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय  रहे। कविता लेखन में जानवी पठानिया प्रथम, श्रुति द्वितीय और रक्षिता तृतीय रहे। फोटोग्राफी वर्कशॉप में  समीर प्रथम , नमन द्वितीय और धैर्य सूद तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में  आदर्श प्रथम, संस्कृति द्वितीय और पारुल  तृतीय स्थान पर रहे। लोक नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला प्रथम , राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिया द्वितीय और राजकीय सीनियर सेकेंडरी परौर तृतीय स्थान पर है।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि युवाओं को सामाजिक प्रकल्पों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र तथा युवा खेल सेवाएं विभाग युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए नियमित तौर पर विभिन कार्यक्रमों का आयोजन करता है इसमें युवाओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया सबसे युवा देश है अगर देश के युवा सही दिशा में आगे बढ़ेंगे तो देश भी तरक्की करेगा। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहते हुए समाज को नशे के दुष्प्रभावों से भी अवगत करवाना चाहिए। मुख्यातिथि ने विज्ञान मेले का भी अवलोकन किया।

इससे पहले जिला युवा अधिकारी विवके ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि  जिला युवा उत्सव 2024 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कुल 06 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें पेंटिंग,कविता, भाषण प्रतियोगिता मोबाइल फोटोग्राफी ,समूह लोकगीत, समूह लोक नृत्य, समूह विज्ञान प्रदर्शनी, एकल विज्ञान प्रदर्शनी तथा अन्य विभागों में जिला उद्योग विभाग , स्वास्थ्य विभाग , कृषि व बागवानी विभाग, आपदा प्रबंधन, रोजगार एवं श्रम विभाग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *