मुख्यमंत्री करेंगे रज्जू मार्ग का लोकार्पण
मंडी / 01 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत /
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू मंडी जिला के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार 03 दिसंबर, 2024 को दोपहर लगभग एक बजे पंडोह के समीप कैंची मोड़ से बगलामुखी माता मंदिर, बाखली तक हिमाचल प्रदेश रोपवे एंड रेपिड ट्रांसपोर्ट ड्वल्पमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित 750 मीटर लंबे रज्जू मार्ग का विधिवत लोकार्पण करेंगे।
माता बगलामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर बाद बाखली के नेचर पार्क में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी इस अवसर पर उनके साथ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।इसके उपरांत सायंकाल को वे शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।