November 25, 2024

पता नहीं क्यों सत्ता से बेदखल लोग अब सरकार की छवि खराब करने में लगे हैं : मुकेश अग्रिहोत्री

0

मंडी / 24 नवंबर / राजन पुंछी //

जनता ने अब आपको ( भाजपा)  बाहर बैठाया है तो बैठे रहो। पहले सरकार तोडऩे चले हम दोबारा चालीस हो गए। कांग्रेस  विकास व कल्याण की राजनीति करती हैं, वहीं  कुछ लोग टोपियों की राजनीति करते हैं।  टोपी तो हिमाचल की है, उसमें हिमाचलियत नज़र आती है। हिमाचल में सामाजिक रिश्तों की बुनियाद टोपी ही है।सत्ता से बेदखल हुए लोग सुबह से शाम तक लोगों में सरकार की छवि खराब करने में लगे हुए हैं। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्षी दलों ने हिमाचल के हितों के साथ सदैव खिलवाड़ किया है और जब जनता ने उनके नेतृत्व को नकार दिया तो वे हिमाचल प्रदेश को बदनाम करने के लिए दिनरात एक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभीकहते हैं कि हिमाचल भवन कुर्क हो रहा है।

वर्तमान प्रदेश सरकार दिल्ली स्थित हिमाचल भवन सहित प्रदेश की संपदा की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प है। हिमाचल भवन हिमाचल की प्रतिष्ठा है, इस पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी, आप चाहे उल्टे भी लटक जाओ हिमाचल भवन को कोई कुछ नहीं कर सकता है, अभी मामला अदालत में चल रहा है। उन्होंने कहा कि आजकल खबरें नहीं शगूफे आ रहे हैं। बोले मुख्यमंत्री तो समोसे खाते नहीं हैं, हां मैं खा लेता हूं और उसी पर चुनाव घुमाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को पेंशन व वेतन समय पर प्रदान किया गया है और विपक्षी दल कर्मचारियों को भडक़ाना बंद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *