November 24, 2024

जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेला 6 दिसम्बर को

0

ऊना / 23 नवम्बर / न्यू सुपर भारत //

नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा 6 दिसम्बर को शिक्षा भारती बीएड कॉलेज समूर कलां में जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेला आयोजित किया जा रहा है। यह बात उपायुक्त जतिन लाल ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेले के संबंध में आयोजित हुई बैठक के दौरान कही। उन्होंने युवा महोत्सव एवं साइंस मेले के सफल आयोजन और जिला भर से युवाओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित बनाने को लेकर सभी को भरसक प्रयास करने के निर्देश दिए।

मेले में भाग लेने के लिए 30 नवम्बर तक करना होगा पंजीकरण
उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपने पंजीकरण के लिए एनवाईके ऊना कार्यालय (रोटरी स्ट्रीट ऊना) में 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। केवल ऊना जिले के स्थायी निवासी ही कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी की आयु 15 साल से लेकर 29 साल तक होनी चाहिए। युवा उत्सव से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र ऊना के कार्यालय में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 01975-223129 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही ई-मेल  [email protected]  के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है और गूगल फॉर्म एवं क्यू आर कोड स्कैन करके भी भाग लिया जा सकता है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लेखन, चित्रकला, फोटोग्राफी सत्र एवं प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, लोक नृत्य प्रतियोगिता (ग्रुप), साइंस मेला (एकल) और साइंस मेला (ग्रुप) आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं जिनमें विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 5000, 2500 और 1500 धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

लोक नृत्य प्रतियोगिता में यह धनराशि 7000, 5000 और 3000 निर्धारित की गई है। इसके साथ ही लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में यह पुरस्कार राशि 2500, 1500 और 1000 निर्धारित की गई है। वहीं, साइंस मेला प्रदर्शनी में यह राशि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 3000, 2000 और 1500 रुपये दी जाएगी। साइंस (ग्रुप) के लिए यह राशि 7000, 5000 व 3000 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर चयनित होने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर और राज्य स्तर पर चयनित होने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलगा।

इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र ऊना प्रदीप कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर मंजीत सिंह, प्रधानाचार्य शिक्षा भारती बीएड कॉलेज हंस राज, एनएसएस की जिला नोडल अधिकारी डॉ लिली, सतीश कुमार केवी सलोह, दीपक कुमार डीआईसी ऊना, आकाश भारद्वाज कॉर्डिनेटर पीएनबी सेटी ऊना सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *