April 28, 2025

राजकीय मध्यमिक पाठशाला मोहटली मे विधार्थियों को साइबर अपराध के बारे किया जागरुक

0

इंदौरा / 22 नवंबर / अखिल शर्मा //

राजकीय मध्यमिक पाठशाला मोहटली के प्रांगण में साइबर अपराध जगरूक कार्यक्रम का आयोजना किया गया , विद्यालय की एनएसएस यूनिट द्वारा पुलिस थाना डमटाल के सौजन्य से विधार्थियों को समाज में बढ़ रहे साइबर अपराध से बचने के उदेश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी तथा आज के समय में बढ़ रहे साइबर ठगी और शोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों से बचने के उपायों के बारे में चर्चा की तथा साइबर ठगी से बचने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हेड कांस्टेबल अंकुश पठानिया व उनके सहयोगी अर्मान ने उपस्थिति दी। इस अवसर पर विद्यालय के विधार्थियों अंजलि, डिंपल, रुपाली, कृष्णा, दीपक ने साइबर अपराध के विषय पर अपने विचार दिए, विधार्थियों द्वारा इस विषय पर कलाकृति भी तैयार की गयी थी।सभी प्रतिभागी विधार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए विद्यालय की ओर से मुख्यातिथि व प्रधानाचार्य महोदय द्वारा पारितोशिक् दिए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बलविंदर कुमार सहित सभी अध्यापक साथी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *