November 15, 2024

आई आर जी ने बाल दिवस पर मधुमय जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित

0

बीबीएन / 14 नवंबर / कविता गौतम //

वीरवार को आईआरजी संस्था ने ग्लेनमार्क फाउंडेशन के सहयोग से दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया। पहला कार्यक्रम बाल दिवस के उपलक्ष्य में सरकारी प्राथमिक विद्यालय, जगातखाना और ढाना में आयोजित किया गया, जिसमें 120 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने गीत, नृत्य, और कविताएँ प्रस्तुत कीं, साथ ही उन्हें व्यक्तिगत और मौखिक स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। दंत चिकित्सक डॉ. शशि और डॉ. अदिति ने बच्चों को दांतों की देखभाल के सही तरीके बताए, जबकि स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्वेता शर्मा ने उन्हें स्वस्थ रहने के आसान टिप्स दिए। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पेंसिल सेट और कलर्स वितरित किए गए। स्कूल प्रभारी, ईशा (जगातखाना) और गुरदेव सिंह (ढाना) ने इस पहल के लिए ग्लेनमार्क फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

दूसरा कार्यक्रम मधुमेह जागरूकता पर केंद्रित था, जो ढंग और राजपुरा गाँव में आयोजित किया गया। इस सत्र में 70 ग्रामीणों ने भाग लिया, जहां डॉ. अंजलि गोयल ने मधुमेह के लक्षण, कारण और रोकथाम के बारे में जानकारी दी और सही खानपान व जीवनशैली के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर आई आर जी प्रोजेक्ट मैनेजर बलजिंदर सिंह,ग्लेनमार्क प्लांट, राजपुरा के वित्त प्रमुख सुरिंदर कपूर और उत्पादन विभाग के हरजोत सिंह भी उपस्थित रहे।

उन्होंने सीएसआर गतिविधियों के महत्व पर चर्चा की और बताया कि ग्लेनमार्क फाउंडेशन किस तरह स्थानीय समुदाय की सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। ढंग पंचायत के वार्ड पंच नरिंदर कौर और सीमा ने भी इस आयोजन के लिए ग्लेनमार्क फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। दोनों कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों और ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। ग्लेनमार्क फाउंडेशन और आईआरजी संस्था की इस पहल को स्थानीय समुदाय ने सराहा और भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रमों की अपेक्षा व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *