December 23, 2024

भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं पर चलना समय की अहम ज़रूरत : हरपाल सिंह चीमा

0

चंडीगढ़ / 17 अक्टूबर / नीरज बाली

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के मौके पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा दिड़बा में भगवान वाल्मीकि मंदिर में नतमस्तक हुए और संगतों को बधाई ।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के अवसर पर आपसी भाईचारे को और मजबूत करने का प्रण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान  वाल्मीकि जी की शिक्षाओं पर चलना समय की अहम आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने शिक्षा के अधिकार पर ज़ोर दिया, इसलिए शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा अपनाकर बराबरी और भाईचारे का प्रकाश फैलाने का प्रयास करना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा आज भगवान वाल्मीकि जी का प्रकट दिवस पूरे जोश, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, और विधानसभा क्षेत्र दिड़बा के विभिन्न गाँवों में संगतें पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ प्रकट दिवस मना रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं के और प्रचार और प्रसार की ज़रूरत है, ताकि उनके द्वारा दिया गया संदेश हर घर तक पहुँच सके।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री को संगतों द्वारा विभिन्न गाँवों में सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *