शिमला में गहरी खाई में गिरा टिप्पर
शिमला / 14 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत /
आज सुबह शिमला के बालूगंज में एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक को गंभीर चोटें आई हैं।सूचना के अनुसार, बजरी से लदा यह टिप्पर तवी मोड़ के पास लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। HP-92-2596 नंबर का यह टिप्पर टूटू से बालूगंज की ओर आ रहा था। मोड़ पर अनियंत्रित होकर यह खाई में गिर गया।
स्थानीय लोगों की सहायता
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मदद की और पुलिस की मदद से ड्राइवर को खाई से सड़क पर लाया गया। गंभीर हालत में चालक को IGMC में भर्ती कराया गया है।
कारण की जांच
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मोड़ पर आंखों पर लाइट पड़ने के कारण चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिससे हादसा हुआ।
घायल चालक की पहचान
घायल चालक, चक्षु (22), शिमला के घणाहट्टी का निवासी है। फिलहाल उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।