हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में सुबह से बारिश,मौसम विभाग का अनुमान….
शिमला / 06 सितम्बर / न्यू सुपर भारत /
शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी और बिलासपुर के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात की संभावना
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों—शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, और बिलासपुर—में फ्लैश-फ्लड का अलर्ट जारी किया है। ताजा बुलेटिन में चेतावनी दी गई है कि इन क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो सकते हैं। इसके साथ ही, पहाड़ों पर लैंडस्लाइड जैसी घटनाओं की आशंका भी जताई गई है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य और साफ रहने का पूर्वानुमान है।
शनिवार से मानसून में कमी, तापमान में हल्की वृद्धि की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से मानसून कमजोर पड़ जाएगा और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिलेगी, जिससे तापमान में हल्की वृद्धि देखी जा सकती है। वर्तमान में प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम चल रहा है, लेकिन इसमें 1 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। 11 सितंबर से फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है।