December 24, 2024

सुजानपुर में भारी बारिश से तबाही

0

हमीरपुर / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत /

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर में शनिवार तड़के सुबह भारी बारिश ने तबाही मचा दी। बारिश के कारण सुजानपुर को मंडी जिला से जोड़ने वाली सुजानपुर-संधोल सड़क लैंडस्लाइड के चलते बंद हो गई है। सुजानपुर में एक दर्जन से ज्यादा सड़कें अब बंद हैं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है।

लंबी कतारें और यातायात की समस्या

सुजानपुर-संधोल सड़क पर लैंडस्लाइड के कारण जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुचुही और बजाहर में पहाड़ सड़क पर गिरने से मार्ग अवरुद्ध है, और बारिश की वजह से सड़कों की बहाली में कठिनाइयाँ आ रही हैं।

अन्य प्रभावित सड़कों की स्थिति

कक्कड़ से खनोली वाया महेशक्वाल सड़क गुब्बर के पास भारी भूस्खलन के कारण बंद है। कक्कड़ से सुचिही सड़क भी खनोली के पास पहाड़ गिरने से बंद है, और कक्कड़ से छंब को जोड़ने वाली सड़क छंब में गिरे पहाड़ के कारण बंद है। सेनुआं दी थाती गांव को जोड़ने वाली सड़क भी पहाड़ का मलबा गिरने से बंद हो गई है।

लोक निर्माण विभाग राहत कार्य में जुटा

लोक निर्माण विभाग सड़कों की बहाली के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। एसडीओ कक्कड़ संसार चंद ठाकुर ने बताया कि 4 जेसीबी मशीनें सड़क की बहाली में लगी हुई हैं। बारिश के चलते क्षेत्र में जलस्तर भी बढ़ गया है, जिससे स्थिति और जटिल हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *